शुक्रवार, 25 मार्च 2016

१३.२१ अन्न , जल और मीठी -मीठी बातें

पृथिव्यां त्रीणि रत्नानि अन्नमापः सुभाषितम्।
मूढैः पाषाणखण्डेषु रत्नसंख्या विधीयते।।१३.२१।।

सच पूछो तो पृथ्वी भर में तीन ही रत्न हैं - अन्न , जल और मीठी -मीठी  बातें।  लेकिन बेवकूफ लोग पत्थर के टुकड़ों को ही रत्न मानते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें