शुक्रवार, 25 मार्च 2016

१४.८ दूर रहकर भी दूर

दुरस्थोऽपि न दूरस्थो यो यस्य मनसि स्थितः।
यो यस्य हृदये नास्ति समीपस्थोऽपि दूरतः।।१४.८।।

जो मनुष्य जिसके हृदय में स्थान किये है , वह दूर रहकर भी दूर नहीं है।  जो जिसके हृदय में नहीं रहता , वह समीप रहने पर भी दूर है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें