शुक्रवार, 25 मार्च 2016

१४.९ मीठी बातें

यस्माच्च प्रियमिच्छेत्तु तस्य ब्रूयात् सदा प्रियम्।
व्याधो मृगवधं गन्तुं गीतं गायति सुस्वरम् ।।१४.९।।

मनुष्य को चाहिए कि , जिस - किसी से अपना भला चाहता हो , तो उससे हमेशा मीठी बातें करें।  क्योंकि बहेलिया जब हिरन का शिकार करने जाता है तो बड़े मीठे स्वर से गाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें