गुरुवार, 17 मार्च 2016

५.२२ पिता पाँच प्रकार के होते हैं

जनिता चोपनेता च यस्तु विद्यां प्रयच्छति।
अन्नदाता भयत्राता पञ्चैत पितरः स्मृताः।।५.२२।।

संसार में पिता पाँच प्रकार के होते हैं।  ऐसे कि
१. जन्म देने वाला ,
२. विद्यादाता ,
३. यज्ञोपवीत आदि संस्कार करने वाला ,
४. अन्न देने वाला और
५. भय से बचाने वाला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें