गुरुवार, 17 मार्च 2016

६.१३ न हो तो अच्छा

वरं न राज्यं न कुराजराज्यं वरं न मित्रं न कुमित्रमित्रम्।
वरं न शिष्यो न कुशिष्यशिष्यो वरं न दारा न कुदारदाराः।।६.१३।।

राज्य ही न हो तो अच्छा, पर कुराज्य अच्छा नही।
मित्र ही न हो तो अच्छा, पर कुमित्र होना अच्छा नहीं।
शिष्य ही न हो तो अच्छा, पर कुशिष्य होना अच्छा नहीं।
स्त्री न हो तो ठीक है, पर दुष्ट स्त्री होना अच्छा नहीं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें