गुरुवार, 17 मार्च 2016

६.१२ इनको इस तरह वश में करें

लुब्धमर्थेन गृह्णीयात् स्तब्धमञ्जलिकर्मणा।
मूर्खं छन्दानुवृत्त्या च यथार्थत्वेन पण्डितम्।।६.१२।।

इनको इस तरह वश में करें
  1. लालची को धनसे ,
  2. घमण्डी को हाथ जोड़कर ,
  3. मुर्ख को उसके मनवाली करके और 
  4. पण्डित को यथार्थ बात से।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें