रविवार, 20 मार्च 2016

८.१० भाव ही प्रधान है

अग्निहोत्रं विना वेदाः न च दानं विना क्रियाः।
न भावेन विना सिद्धिस्तस्माभ्दावो हि कारणम्।।८.१०।।

बिना अग्निहोत्र के वेदपाठ व्यर्थ है और दान के बिना यज्ञादि कर्म व्यर्थ है।  भाव के बिना सिद्धि नहीं प्राप्त होती , इसलिए भाव ही प्रधान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें