रविवार, 20 मार्च 2016

९.७ ये सात सोते हों तो इन्हें न जगावें

अहिं नृपं च शार्दूलं बरटीं बालकं तथा।
परश्वानं च मूर्खं च सप्त सुप्तान्न बोधयेत्।।९.७।।

साँप , राजा , शेर , बार्रे , बालक , पराया कुत्ता और मूर्ख मनुष्य ये सात सोते हों तो इन्हें न जगावें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें