रविवार, 20 मार्च 2016

९.६ इन सात सोते हुए को जगा देना चाहिए

विद्यार्थी सेवकः पान्थः क्षुधार्तो भयकातरः।
भाण्डारी प्रतिहारी च सप्त सुप्तान् प्रबोधयेत्।।९.६।।

विद्यार्थी , नौकर , राही , भूखे , भयभीत , भण्डारी और द्वारपाल इन सात सोते हुए को भी जगा देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें