सोमवार, 21 मार्च 2016

११.१० विद्यार्थी इन आठ कामों को त्याग दे

कामं क्रोधं तथा लोभं प्यादु श्रृंङ्गारकौतुकम्।
अतिनिद्राऽतिसेवा च विद्यार्थी ह्यष्टवर्जयेत्।।११.१०।।

काम , क्रोध , लोभ , स्वाद , श्रिङ्गार , खेल - तमाशे, अधिक नींद और किसी की अधिक सेवा , विद्यार्थी इन आठ कामों को त्याग दे।  क्योंकि ये आठ विद्याध्ययन में बाधक हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें