मंगलवार, 15 मार्च 2016

२.११ पिता पुत्र का बैरी

माता शत्रुः पिता बैरी येन बालो न पाठितः।
न शोभते सभामध्ये हंसमध्ये वको यथा।।२.११।।

जो माता अपने बेटे को पढ़ाती नहीं  उसी तरह उसकी शत्रु है, जिस प्रकार पुत्र को न पढ़ाने वाला पिता पुत्र का बैरी है। क्योंकि (इस तरह माता - पिता की नासमझी से वह पुत्र ) सभा में उसी प्रकार शोभित नहीं होता जिस प्रकार हंसों के बीच में बगुला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें