मंगलवार, 15 मार्च 2016

३.१९ वही जीवित रहता है

उपसर्गेऽन्यचक्रे च दुर्भिक्षे च भयावहे।
असाधुजनसम्पर्के यः पलायति स जीवति।।३.१९।।

इन परिस्थितियों में जो मनुष्य भाग निकलता है वही जीवित रहता है।
वो परिस्थितियां हैं
  1. दंगा वगैरह खड़ा हो जाने पर ,
  2. किसी दूसरे राजा के आक्रमण करने पर ,
  3. भयानक अकाल पड़ने पर और 
  4. किसी दुष्ट का साथ हो जाने पर।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें