शनिवार, 26 मार्च 2016

१५.१८ कुलीन पुरुष, शील और गुण

छिन्नोऽपि  चन्दनतरुर्न जहाति गन्धं
वृद्धोऽपि  वारणपतिर्न जहाति लीलाम्।
यन्त्रार्पितो मधुरतां न जहाति चेक्षुः
क्षीणोऽपि  न त्यजति शीलगुणान् कुलीनः।।१५.१८।।

काटे जाने पर भी चन्दन का वृक्ष अपनी सुगन्धि नहीं छोड़ता , बूढ़ा हाथी भी खेलवाड़ नहीं छोड़ता , कोल्हू में पेरे जाने पर भी ईख मिठास नहीं छोड़ता , ठीक इसी प्रकार कुलीन पुरुष निर्धन होकर भी अपना शील और गुण नहीं छोड़ता।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें