सोमवार, 14 मार्च 2016

१.१० ऐसे मनुष्य से मित्रता नहीं करनी चाहिए

धनिकः श्रोतियो राजा नदी वैद्यस्तु पञ्चमः।
पञ्च यत्र न विद्यन्ते न तत्र दिवसं वसेत्।।१.१०।।

जिसमें
  1. रोजी,
  2. भय ,
  3. लज्जा  ,
  4. उदारता और 
  5. त्यागशीलता 
नहीं है ऐसे मनुष्य से मित्रता नहीं करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें