सोमवार, 14 मार्च 2016

१.८ इन स्थानों का त्याग कर देना ही उचित है

यस्मिन् देशे न सम्मानो न वृत्तिर्न च बान्धवः।
न च विद्यागमोऽप्यस्ति वासस्तत्र न कारयेत्।।१.८।।

इन स्थानों का त्याग कर देना ही उचित है
  1. जिस जगह आदर - सम्मान न हो,
  2. आजीविका का कोई साधन न हो,
  3. कोई मित्र और रिश्तेदार भी न हो  और
  4. किसी प्रकार का ज्ञान अथवा गुणों की प्राप्ति की भी संभावना न हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें